कोचिंग के लिए बस पर चढ़ रहा था शुभम
नालंदा
ड्राइवर की लापरवाही के कारण नालंदा में एक इंटर स्टूडेंट की मौत हो गई। घटना हरनौत के मुढ़ारी गांव के पास की है, जहां बस ने एक युवक को कुचल डाला। वह पढ़ने के लिए अपने दोस्तों के साथ हरनौत बाजार स्थित कोचिंग जा रहा था। मृतक की पहचान चंडी प्रखंड के शहवाजपुर गांव निवासी राम ईश्वर यादव के एकलौते पुत्र शुभम के रूप में की गई है। बस पकड़ने के दौरान ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दी, जिसमें उसका पैर बस में फंस गया और वह बस के आगे फेंका गया। इसके बाद घटनास्थल पर बचे तो सिर्फ शुभम के मांस के लोथड़े और उसकी किताब-कॉपियां। हादसे में उसके सिर से लेकर पांव तक के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद मौत से आक्रोशित लोगों ने NH-20 जाम कर दिया और बस में आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद जाम को खत्म कराया गया।
Post a comment