कई साल से अभिनेता संजय दत्त के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' का सीक्वल बनाने का सपना देख रहे निर्देशक सुभाष घई शायद इस बार सफल हो जाएंगे! क्योंकि, इस बार सीक्वल की योजना सुभाष नहीं, बल्कि खुद संजय बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय ने 'खलनायक' के सीक्वल की कहानी को अपने अनुसार सोचा है और सुभाष को बताया है। कहानी सुभाष को भी पसंद है, लेकिन अंतिम फैसला वह एक मुलाकात के बाद ही लेंगे। सुभाष के दिमाग में ऐसा चल रहा है कि सीक्वल फिल्म को वह किसी और निर्देशक से बनवाएंगे। कई उथल पुथल के वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अभिनेता जैकी श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह उनके बेटे टाइगर श्रॉफ फिल्म में दिखाई देंगे।
सुभाष घई फिल्म 'खलनायक' का सीक्वल बनाने की बात काफी लंबे समय से कर रहे हैं। कई बार तो उन्होंने बताया भी है कि वह पटकथा तैयार कर रहे हैं और जल्द ही फिल्म की आधिकारिक रूप से घोषणा भी करेंगे। हालांकि, अब तक ऐसा हुआ नहीं। कभी बात पटकथा पर फंसती है तो कभी निर्देशन पर। वर्ष 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' में संजय दत्त का किरदार बल्लू कहानी में अपना पूरा काम खत्म करके अंत में जेल चला जाता है। सुभाष ने लगभग चार साल पहले इस कहानी के आगे की कहानी सोची थी। लेकिन संजय को कहानी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सुभाष को कुछ बेहतर कहानी लिखने के लिए कह दिया। अब संजय ने एक कहानी सोची है जिसमें वह मुख्य अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का किरदार एक एक्सटेंडेड कैमियो तक ही सीमित रखने वाले हैं। जैकी श्रॉफ की जगह फिल्म में टाइगर श्रॉफ होंगे और वह सकारात्मक नहीं, बल्कि नकारात्मक भूमिका निभाएंगे । सुभाष तो चाहते थे टाइगर फिल्म में अपने पिता जैकी की तरह एक ईमानदार पुलिस वाले की भूमिका निभाएं, लेकिन संजय की सोच उन्हें विलेन बनाने की है।
Post a comment