मुंबई
कोरोना काल में जिस तरह दीपावली के समय पटाखा फोड़ने पर पाबंदी लगाई गई थी, उसी तरह से नए साल के स्वागत में होने वाली आतिशबाजी पर मनपा प्रशासन ने रोक लगा दी है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि नाइट क्लब और पब आदि में लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि का पालन नहीं कर रहे है। इसे देखते हुए मनपा प्रशासन ने एक बार फिर क्रिसमस और नए साल के स्वागत में सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए विशेष दस्ते का निर्माण किया गया है, जो पब और क्लब आदि पर नजर रखेगा।
मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि कोरोना काल में थोड़ी सी लापरवाही से बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। मनपा प्रशासन इसके चलते जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक कोई भी ढ़िलाई नहीं बरतना चाह रही है। मनपा ने 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने, 31 दिसंबर को आखिरी साल को विदाई देने के साथ नए साल के स्वागत में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए गाइड लाइन तैयार की है। दीपावली की तर्ज पर एक बार फिर लोगों से आव्हान किया है कि नए साल के स्वागत में पटाखे नहीं फोड़े।
Post a comment