नई दिल्ली
चक्रवात निवार के हफ्तेभर के अंदर फिर से एक और चक्रवात दस्तक देने वाला है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर चक्रवाती तूफान 'बुरेवी' का रूप ले लिया है और रात श्रीलंकाई तट से इसके टकराने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुरेवी चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने केरल के 4 राज्यों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवाती तूफान के खतरा को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से फोन पर बात कर राज्य में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। पीएम ने केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद देने का भी भरोसा दिया।
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा है कि श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है। विभाग ने बताया कि उसके बाद वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा।
Post a comment