नवादा
नवादा से एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर है। घटना रजौली थाना क्षेत्र की है, जहां रिटायर्ड दरोगा की पत्नी के साथ दो बच्चों की संदेहास्पद हत्या हो गई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। मृतक की पहचान मखदुमपुर थाना के आंकोपुर के शिवनारायण चौधरी की पत्नी लाछो देवी और उनके दो पुत्र 10 वर्षीय राजीव और आठ वर्षीय राजकुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शिवनारायण चौधरी चार दिन पहले ही अपनी पत्नी से मिलकर पटना लौटे थे। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि एक ही पलंग पर तीन शव मिला है। मृतक के गले में दाग के निशान भी हैं। फिलहाल जांच चल रही है।
Post a comment