मुंबई
हमारा महानगर के विज्ञापन प्रबंधक चंद्रशेखर पाटिल के असामयिक निधन पर ’हमारा महानगर’ की निदेशिका गीता सिंह के साथ हमारा महानगर के मार्केटिंग, संपादकीय और वितरण विभाग के कर्मचारियों सहित सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कार्यालय में आयोजित शोकसभा में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब है कि उनका बुधवार देर रात अचानक हृदयाघात से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को किया गया। पाटिल पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से ’हमारा महानगर’ के एक समर्पित कर्मचारी थे। गीता सिंह ने कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति दे। ’हमारा महानगर’ इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है ।
Post a comment