मुंबई
फर्जी टीआरपी मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। इस बार पुलिस ने ब्राडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर (सीओओ) को गिरफ्तार किया है जिससे टीआरपी मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोप है कि टीआरपी से जुड़ी अहम जानकारी उन्होंने शेअर की, जिससे यह घोटाला संभव हुआ है। गिरफ्तार किए गए पूर्व अधिकारी का नाम रोमिल रामगढ़िया है, जो इस मामले में गिरफ्तार किए जाने वाले 14वें आरोपी हैं। टीआरपी घोटाले में बार्क से जुड़े किसी शख्स की मामले में पहली गिरफ्तारी है। कोर्ट में पेशी के बाद रामगढ़िया को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के दौरान सरकारी वकील ने दावा किया कि रामगढ़िया से हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है, क्योंकि वह अपराध की एक अहम कड़ी है। इसके अलावा उसके लैपटॉप से टीआरपी घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल की जानी है। विशेष जांच टीम ने कहा कि रामगढ़िया बार्क का पहला सीओओ है, वह इस साल जुलाई तक इस पद पर रहा।
Post a comment