वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन रही हैं लड़कियां
‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ ये गाना तो आपने कई बार सुना होगा और गुनगुनाया भी होगा। झुमके के ऊपर बना ये गाना भले ही कई साल पुराना हो चुका हो लेकिन लोगों की जुबान पर झुमका देखते ही यही गाना पहले आता है। समय के साथ कई फैशन बदले और बदलते फैशन के साथ कई ट्रेंड बने लेकिन बरेली का ये खास झुमका फिर से फैशन में है।
साड़ी, सूट, लहंगा के बाद झुमके को जींस और टॉप के साथ भी पहना जा रहा है। झुमके का क्रेज इतना बढ़ गया हैं कि बॉलीवुड हसीनाएं भी अक्सर इन एथिनिक झुमकों को पहने नजर आती हैं।बदलते फैशन में लड़कियों पर इन झुमकों का खुमार ऐसे छाया हुआ है कि वो जींस पर कुर्ती के साथ स्टाइलिश दुपट्टा और उसके साथ इन झुमकों को पहन रही हैं। हालांकि वेस्टर्न ड्रेस पर एथनिक झुमकों का ये तड़का उनके लुक को अलग और इंप्रेसिव बना रहा है।
ये ब्लैक मैटल झुमके बाजार में छाए हुए हैं। इनमेंआपको हजारों तरह के डिजाइन्स मिल जाएंगे।इन झुमकों को लड़कियां जींस टॉप के अलावा मैक्सी ड्रेस और वनपीस पर भी कैरी कर रही हैं जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है।
Post a comment