शिमला
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो गई है। पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 31 दिसंबर से दो जनवरी 2021 के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे। चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। छह जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं। छह जनवरी को ही प्रत्याशियों के अंतिम नाम की सूची और उन्हें चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में मतदान होगा। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। 31 दिसंबर से पहले मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
पंचायत प्रधान और उपप्रधान के चुनाव नतीजे मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुंरत घोषित कर दिए जाएंगे। पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के मतों की गिनती संबंधित ब्लाक दफ्तरों में 22 जनवरी 2021 की सुबह 8.30 बजे शुरू होगी। हिमाचल हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण जिला शिमला के सभी ब्लॉकों के सभी पंचायत प्रधान और जिला मंडी के धर्मपुर ब्लॉक की सभी पंचायतों के प्रधान पदों के चुनाव के लिए यह अधिसूचना लागू नहीं होगी। हिमाचल चुनाव आयोग ने अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलंग में तीनों स्तरीय चुनाव जून 2021 तक होने हैं। काजा में जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव भी जून 2021 को होने हैं।
Post a comment