उल्हासनगर
सात दिन पहले गुमशुदा हुए यश भुजंग नामक लड़के का शव एक बंद कंपनी के खुले नाले के चेंबर में मिला है। परिवार वालों ने मामले में किसी साजिश की आशंका व्यक्त की है और चेंबर खुला रखने वाले पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। हालांकि घटना की जांच के लिए शव को जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उल्हास नगर कैंप नंबर दो रमाबाई आंबेडकर नगर इलाके से 8 साल का यश भुजंग मां के साथ रहता था, उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। 21 दिसंबर को हर रोज की तरह वह शाम को घर में खेल रहा था। कुछ समय बाद यश नहीं दिखा, इस वजह से उसके परिवार वालों ने उसे तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद परिवार वालों ने मामले की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाने में की। पुलिस और परिवार वाले उसे ढूंढ ही रहे थे कि रविवार को इलाके के ही एक बंद कुकर कंपनी के खुले हुए नाले के चेंबर में वह मृत अवस्था में मिला। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया। इसके बाद चेंबर खुला रखने वाले पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग परिवार वालों ने शुरू कर दी।
उल्हास नगर पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर संजय सावंत ने घटना स्थल का दौरा किया और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जेजे
Post a comment