नई दिल्ली
चक्रवाती तूफान निवार से हुए नुकसान का अभी सही से आकलन भी नहीं हुआ था कि मौसम विभाग ने एक और तूफान की चेतावनी जारी कर दी है। इस बार ये तूफान श्रीलंका के तट से टकराएगा। हालांकि, इसका ज्यादातर असर तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों पर पड़ेगा। यहां 1 से 4 दिसंबर तक लगातार भारी बारिश होने की आशंका है। तूफान के दौरान इन तटीय इलाकों में 65-100 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
2 दिसंबर को श्रीलंका तट से टकराएगा तूफान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, ये तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा है। अगले 24 घंटे के अंदर ये तूफान में बदलने लगेगा। 2 दिसंबर को श्रीलंका के तट से टकराएगा। इस बीच, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश का कहर झेलना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसके चलते साउथ केरल में 3 दिसंबर को हैवी रेनफॉल होगा, जबकि 1 और 4 दिसंबर को हैवी टू वेरी हैवी रेनफॉल होने का अनुमान है। इसी तरह लक्षद्वीप में 3 और 4 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है।
विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने को लेकर अलर्ट किया है। जो समुद्र में हैं, उन्हें भी हर हालत में तुरंत वापस आने को कहा है। 'विभाग के मुताबिक, आज रात से ही हवाओं की रफ्तार तेज होने लगेगी। इस दौरान 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कोमोरिन एरिया, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप तट इसकी चपेट में आएंगे।
25-26 की रात आया था निवार
4 दिन पहले ही 25-26 नवंबर की रात तमिलनाडु-पुडुचेरी के समुद्री तट से निवार तूफान टकराया था। इसमें करीब 10 लोगों की जान गई थी।
Post a comment