कोटा
कोटा के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय जेके लोन अस्पताल में एक बार फिर बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। 24 घंटे के भीतर यहां नौ नवजातों की मौत हो गई। गुरुवार को चार बच्चों की जान गई, बुधवार को पांच ने दम तोड़ा था। इन सभी बच्चों की उम्र एक से सात दिन के बीच थी। पहली बार नहीं है, जब इस अस्पताल में मासूमों की इस तरह से मौत हुई हो। पिछले साल इसी अस्पताल में नवंबर-दिसंबर के महीने में 35 दिन के भीतर 107 बच्चों की जान गई थी। बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तुरंत पांच अतिरिक्त डॉक्टर और 10 नर्सिंग स्टाफ तैनात करने के आदेश दिए हैं। उधर, राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। एक्सपर्ट कमेटी 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी। 24 घंटे में नौ बच्चों की जान गई है, लेकिन अस्पताल का इस पर बयान लीपापोती वाला है।
Post a comment