मुंबइ
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और वडाला स्टेशन पर फिर से मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। फिलहाल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल में यात्रा की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद सुबह और शाम को होने वाली भीड़ में चोर मोबाइल पर हाथ साफ कर देते हैं।
गुरुवार को दिशा कदम नामक महिला ने भांडुप से लोकल पकड़ी और दादर स्टेशन पर उन्होंने अपना मोबाइल निकालकर पर्स के सामने वाले भाग में रखकर चेन बंद कर कर दी, जैसे ही लोकल सीएसएमटी पहुंची तब उन्होंने अपना पर्स चेक किया तो मोबाइल गायब था। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सीएसएमटी पुलिस थाने में की। लोअर परेल में रहने वाले संजय फतनानी लोकल पकड़ने के लिए सीएसटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 पर कल्याण लोकल पकड़ने पहुंचे। वे जल्दी-जल्दी चलते हुए स्टेशन पर पहुंचे और लोकल में चढ़ने के बाद जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो मोबाइल गायब था। मामले में सीएसएमटी रेलवे पुलिस थाने में दर्ज की गई है। अंधेरी लोकल में महिला डिब्बे में यात्रा करते हुए 26 वर्षीय शबनम मुल्ला नामक युवती का मोबाइल चोरों ने गायब कर दिया। जिसकी शिकायत वडाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई। अभी लोकल सभी के लिए शुरू नहीं हुई है, लेकिन यात्रा करने वालों की संख्या पंद्रह लाख के करीब पहुंच गई है। अभी थोड़े समय पहले ही मेल एक्सप्रेस में यात्रा करने वालों के लिए लोकल में यात्रा करने की परमिशन दी गई है। फिलहाल क्रिसमस और नया साल होने के कारण विशेष ट्रेनों से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस वजह से लोकल पर भार बढ़ गया है।
Post a comment