पिंपरी-चिंचवड
शहर पुलिस आयुक्तालय के सामाजिक सुरक्षा दल ने शनिवार को अवैध शराब बिक्री और कल्याण मटका जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इसमें करीबन 5 लाख 65 हजार का माल जब्त किया गया।
बता दें कि सामाजिक सुरक्षा दल लगातार अवैध धंधों पर कार्रवाई कर रहा है। सामाजिक सुरक्षा दल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कुबडे के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई। सामाजिक सुरक्षा पथक की टीम को गुप्तचरों से जानकारी मिली थी कि भोसरी पुलिस स्टेशन सीमा में दापोडी के श्मशानघाट के हाऊ ऑफ टी के पास कल्याण मटका जुए का अड्डा चल रहा है। साथ ही दिघी पुलिस थाने की सीमा में द्धारका फैमिली व्हेज-नॉन व्हेज होटल चालक मालक बिना लाइसेंस अवैध शराब बिक्री कर रहा है।
सामाजिक सुरक्षा पथक की टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी करते हुए सात हजार 255 रुपए नगदी, 10 बॉलपेन, 50 हजार रुपए के 9 मोबाइल फोन जब्त किए। इस दौरान 9 लोगों के खिलाफ दापोडी पुलिस में जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। अवैध शराब बिक्री की छापेमारी में 74 हजार 740 रुपए नगद,12 हजार 100 रुपए के दो अंड्राईड फोन,1 लाख 55 हजार 353 रुपए की देशी विदेशी शराब की बोतलें, 2 लाख 70 हजार कीमत की वाहन गाडी जब्त की गई।
Post a comment