अमरोहा
यहां साइ बर ठगों ने जॉब के नाम पर न्यायिक अधिकारी की बेटी से धोखा धड़ीकर डाली। पहले एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्जके नाम पर 49 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। बाद में चार बार में 19,796 रुपये खाते से कट गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी एसपी को दी। उनके आदेश पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कीहै। वहीं, एसपीने साइबर सेल टीम से तत्काल रुपये वापस कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ठगी की यह घटना अमरोहा में तैनात एक न्यायिक अधिकारी की बेटी के साथ हुई है।बताते हैं कि न्यायिक अधिकारी की बेटी ने नौकरी डॉट कॉम पर आवेदन किया था। जिसके बाद 17 नवंबर की सुबह करीब11:45 बजे उनके मोबाइल पर 9090803255 नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को नौकरी डॉट कॉमसे बताया और बतौर एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्जके 49 रुपये खाते में डालने के लिए कहा था। न्यायिक अधिकारी की बेटी ने ठग के बताए खाता नंबर में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। लेकिन, तभी उनके खाते से 4949 रुपये कट गए। इसके बाद चार बार में 19,796 रुपये काट लिए गए। जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तो घटना की जानकारी हुई। पीड़िता ने एसपी सुनीति को शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
Post a comment