मेलबर्न
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं मैकग्रा ने पंत की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की है। गिलक्रिस्ट दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पंत और गिलक्रिस्ट के बीच कुछ समानताएं बनाई, जिसे मैकग्रा ने भी माना। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत का टेस्ट क्रिकेट में आगाज शानदार रहा था, लेकिन इसके बाद वह खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हुए। पंत कई बार खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई है। पंत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। पहले टेस्ट मैच में भी ऋद्धिमान साहा को मौका दिया गया था। साहा एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए और फिर मेलबर्न टेस्ट के लिए पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। मैकग्रा ने कहा, 'ऋषभ पंत मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं। वह हमेशा शॉट खेलना चाहते हैं और किसी भी तरह का शॉट लगाने से डरते नहीं हैं। अगर आप उन्हें क्रीज पर देखेंगे, तो दोनों कुछ ना कुछ करते रहने वाले खिलाड़ी हैं।'
Post a comment