ठाणे
ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त आप भी सावधान हो जाइए वरना आपको अपनी रकम गवानी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला ठाणे के डोंबिवली इलाके में सामने आया है। जिसमें ऑनलाइन रिचार्ज की कोशिश कर रही महिला के अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए। महिला ने इसकी शिकायत डोंबिवली पुलिस थाने में दर्ज कराई है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। रिचार्ज की कोशिश में उसके खाते से 98 हजार रुपए से निकल गए। डोंबिवली इलाके में ही रहने वाली महिला अपना मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज की कोशिश की लेकिन वह असफल रही। इसके बाद उसने कस्टमर केयर में फोन किया। लेकिन फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उसे परेशानी हल करने के लिए अपने मोबाइल पर टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड करने को कहा। महिला ने ऐसा ही किया। लेकिन फोन रिचार्ज होने की जगह उसके खाते से एक के बाद एक हुए भुगतान के जरिए 98 हजार 878 रुपए किसी और खाते में ट्रांसफर हो गए।
Post a comment