गोरौल
बिहार में एक बार फिर दहेज के लिए बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के रुसूलपुर इनायत उर्फ वभनटोली गांव में दहेज के लिए रूह कंपा देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। यहां ससुराल वालों ने विवाहिता को कुर्सी से बांधकर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया। 30 वर्षीय खुशबू देवी की शादी वभनटोली गांव के सोनू कुमार के साथ तीन वर्ष पूर्व न्यायालय में हुई थी। यह उसकी दूसरी शादी थी। मां देसरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी कलवा देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। शादी के बाद से ही उसके पति, जेठ एवं अन्य ने दहेज के लिए प्रतड़ित करना शुरू कर दिया था। कई बार उसके मायके वालों ने वभनटोली आकर रुपये देकर मामले को सुलझाया। इसके बाद भी पति मायके से रुपये मांगकर लाने का दबाव देता था।
Post a comment