दिमाग को कम्प्यूटर सा तेज बनाने के साथ ही कई बीमारियां खत्म करती है ये सब्जी, जानिए आप भी आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है, इसके सेवन से न केवल कई बीमारियाँ दूर होती हैं, बल्कि दिमाग भी बहुत तेज होता है, हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं उसका नाम है जिमीकंद, जिसे सूरन भी कहा जाता है, इसके सेवन से क्या क्या फायदे होते हैं, इसकी जानकारी आगे दी गयी है।
दिमाग करता है तेज
जिमीकंद दिमाग को तेज करता है, जिमीकंद में कॉपर और ओमेगा 3 होते हैं, जो याददाश्त बढ़ाते हैं और दिमाग की क्रियाशीलता को बूस्ट करते हैं।
खून की कमी करता है दूर
जिमीकंद लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या बढाता है, क्योंकि आयरन भरपूर मात्रा में होता है, इसीलिए जिमीकंद के सेवन से खून की कमी दूर होती है।
कैंसर से लड़ने में सहायक
जिमीकंद में एंटीबायोटिक गुण, एंटी इन्फ्लामेंट्री गुण के अलावा विटामिन सी और बीटा कैरोटीन पाया जाता है, जो कैंसर पैदा करने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में सहायक होते हैं।
बवासीर में काम आता है
जिमीकंद की सब्जी बवासीर में बहुत लाभदायक होती है, इसके सेवन से रोगियों को बहुत फायदा पहुँचता है।
Post a comment