नई दिल्ली
विश्वहिंदू परिषद ने कांग्रेसनेता राहुल गांधीपर निशाना साधते हुए उनसे माफी मांगने की मांग कीहै। इसके अलावा VHP ने अमेरिकी जर्नल वॉल स्ट्रीटजनरल से भी माफी की मांग की है। वीएचपीने शुक्रवार को कहा कि बजरंग दल को लेकर वॉल स्ट्रीटजर्नल की गलत रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधीने जिसप्रकार फेसबुक की आड़ में बजरंग दल को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा उससे उनकी मानसिकता की कलई खुल गई है। विश्व हिन्दु परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने आज कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग, सीएए विरोधियों और दिल्लीके दंगाइयों समेत अनेक राष्ट्रविरोधियों के साथ खड़े होकर उनकी पैरवी करने वाले राहुल गांधीको बजरंग दल जैसा राष्ट्रवादी संगठन आंखों में खटक रहा है। चीन के साथ उनके रिश्ते जगजाहिर हैं। उन्हें अमेरिकी जर्नल पर तो विश्वास है, लेकिन एक राष्ट्र व्यापी व राष्ट्रवादी युवा संगठन पर नहीं है।
Post a comment