कोलकाता
बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के वयोवृद्ध नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को बुधवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद एक बार फिर कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सक्रिय राजनीति से काफी वक्त से दूर भट्टाचार्य लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उन्हेंं वुड्सलैंड अस्पताल के फ्लू क्लीनिक के आइसीयू वार्ड में रखा गया है। फिलहाल वह वेंटीलेटर पर हैं। अस्पताल प्रबंधन ने उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए पांच सदस्य मेडिकल बोर्ड भी गठित की है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 70 के पास चला आया था, जो सामान्य से बहुत कम है।
Post a comment