मुंबई
बॉलीवुड के जाने- माने निर्देशक करण जौहर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नोटिस भेजकर कुछ डॉक्यूमेंट्स की मांग की है। एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े का कहना है उन्हें डॉक्यूमेंट्स के लिए नोटिस भेजा गया है न कि प्रत्यक्षरूप से बुलाया गया है।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक करण जौहर को खुद पेश होने की जरूरत नहीं है, वो अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं। करण जौहर से उन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विवरण देने के लिए कहा गया है, जिनका इस्तेमाल जुलाई 2019 में उनके घर पर आयोजित पार्टी को शूट करने के लिए किया गया था।
करण जौहर को नोटिस बुधवार को भेजा गया है। उन्हें 2019 की पार्टी से जुड़े तमाम रिकॉर्ड मुहैया कराना है। जैसे पार्टी में कौन- कौन लोग शामिल थे? किस कैमरे से वीडियो शूट हुए? क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था? ये तमाम जानकारियां शुक्रवार (18 दिसंबर) तक मुहैया कराने को कहा गया है।
बता दें कि बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद करण जौहर की मुसीबत बढ़ती दिखने लगी थी। करण जौहर के घर पर आयोजित हुई एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो को एनसीबी ने सही बताया था, तब सवाल उठने लगे थे कि क्या एनसीबी करण जौहर या वीडियो में दिखने वाले सितारों पर शिकंजा कसेगी। उस वक्त करण जौहर ने बयान जारी कर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा कि मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और ना ही इसे प्रमोट करता हूं। उन्होंने कहा कि गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि मेरे घर 28 जुलाई 2019 को हुई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया।
Post a comment