लखनऊ
रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सोमवार को राजधानी में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले रक्षामंत्री किसान पथ पर गए और यहां 11 किमी. किसान पथ का निरीक्षण किया। किसान पथ के अधूरे कार्य को बीस दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। उद्देश्य है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस (25 दिसंबर) पर किसान पथ का संचालन आम जन के लिए शुरू कर दिया जाए। वहीं, बीच में सेतु निगम द्वारा बनाए गए फ्लाईओवर पर रुककर रेलवे द्वारा प्रस्तावित ट्रैक के बारे में भी रेलवे के चीफ इंजीनियर एसके सापरा से जानकारी ली, रेलवे द्वारा डबल डेकर के लिए नया ट्रैक बनाया जाएगा, जो भविष्य में पूर्वांचल से दिल्ली आने व जाने वाली ट्रेनों के लिए नया कॉरिडोर होगा। रक्षामंत्री ने टेढ़ी पुलिया पर बन रहे ढाई किमी लंबे फ्लाईओवर पर चल रहे कार्य को भी देखा। इस फ्लाईओवर के कार्य को खत्म करने की तिथि 26 फरवरी 2021 में निर्धारित की है। इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लालकुआं से प्रारंभ होकर बांसमंडी चौराहे और नाका चौराहे के ऊपर गुजरने वाले डेढ़ किमी. लंबे व तीन लेन फ्लाईओवर पर पैदल भी चले। रक्षा मंत्री को किसान पथ के बारे में बताया गया कि सुल्तानपुर मार्ग से अयोध्या मार्ग से बीच नहर के दोनों और तीन-तीन लेन के इस मार्ग को तैयार किया गया है। इसकी लंबाई 10.11 किमी है, और इसके निर्माण पर 297 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा काम पूरा करा दिया गया है। वहीं, उत्तर रेलवे की लखनऊ बाराबंकी रेलवे लाइन गुजरती है, यहां भी रेल सेतु का निर्माण, रेल विभाग द्वारा किया जा रहा है और अगल बगल एप्रोच सड़क का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया गया है। सेतु निगम व रेलवे द्वारा किए गए कार्यों की लागत करीब 360 करोड़ आई है।
Post a comment