नवंबर में टू-व्हीलर सेल्स
नई दिल्ली
हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में पिछले महीने दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा निर्माता बनना जारी रखा, क्योंकि निर्माता ने 5,75,957 यूनिट्स 13.8 प्रतिशत की सालाना आधार की बढ़ोतरी के साथ बेची। उद्योग कुल बिक्री की बात करें तो, नवंबर 2019 में 14,10,939 यूनिट्स की तुलना में इसमें 16 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की गई, यानी इसमें 13.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। टॉप 10 के टेबल में, हीरो की स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और पैशन अपनी जगह बनाने में कामयाब रही जबकि होंडा, बजाज और टीवीएस के दो वाहन और सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर एक्सेस 125 ने अपनी जगह बनाई। स्प्लेंडर की नवंबर 2020 में कुल 2,48,398 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल इसी अवधि यानी नवंबर की 2,23,289 यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 11.25 प्रतिशत ज्यादा है। सुजुकी एक्सेस और बजाज प्लेटिना को छोड़कर, टॉप 10 की लिस्ट में शामिल सभी अन्य दोपहिया वाहनों ने पिछले महीने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। दूसरे स्थान पर होंडा एक्टिवा और रेगुलर बेसिस पर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर ने घरेलू बाजार में 2,25,224 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, सालाना आधार पर 6.44 प्रतिशत ज्यादा है।
Post a comment