गोरखपुर
शहर के कोतवाली इलाके के अलीनगर के पास स्टोव-गैस सिलिंडर बनाने की दुकान में सिलिंडर में विस्फोट होने से मालिक बांके लाल (65) की मौत हो गई। जबकि सुभाष नाम का एक युवक घायल हो गया। हादसा छोटे सिलिंडर में गैस भरने के दौरान हुआ। हादसा होने के बाद एसपी सिटी, सीओ कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतक के शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दुर्गाबाड़ी निवासी बांके लाल की पुरुषोत्तम सेठ की कोठी के पास स्टोव, गैस चूल्हा बनाने की करीब बीस साल पुरानी दुकान है। दुकान में वह छोटे सिलिंडर को भी भरने का काम करते थे। गुरुवार की देर शाम वह बड़े सिलिंडर से गैस को छोटे सिलिंडर में पलट रहे थे कि इसी दौरान हादसा हो गया और सिलिंडर फट गया। मौके पर बांके लाल बुरी तरह से झुलस गए और जब तक अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो गई। बांके लाल के इकलौते पुत्र धर्मेंद्र हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। बांके की दुकान में धमाका होने के बाद पूरी दुकान आग के गोले में बदल गई।
Post a comment