मुंबई
भांडूप में नवनिर्मित प्रसूतिगृह अस्पताल का उद्घाटन से पूर्व ही उसका नामकरण कर दिया गया. नामकरण की जल्दबाजी को लेकर शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नगरसेविका सारिका पाटिल ने कहा की लोगो को सुविधा देना इनका उद्देश्य नहीं सिर्फ इन्हे नाम की पड़ी है। भांडूप पूर्व स्थित बापूसाहेब जुवेकर मार्ग पर तीन मंजिला इमारत को दो साल पहले आरक्षण के तहत विकास कर मनपा को सौंप दिया गया था। अभी तक प्रसूतिगृह शुरू नहीं हुआ लेकिन स्वास्थ्य समिति की बैठक में शिवसेना नगरसेवक उपेंद्र सांवत ने अस्पताल का नाम भांडूप गांव मैटरनिटी होम करने का प्रस्ताव रखा। पवार ने कहा कि प्रसूति अस्पताल से भांडुप, कांजुरमार्ग और विक्रोली क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. भाजपा सदस्यों ने मांग रखी की जब तक अस्पताल शुरू नहीं किया जाता अस्पताल का नाम नहीं दिया जाए। विरोध के बावजूद भी शिवसेना ने बहुमत के आधार पर नामकरण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
Post a comment