नई दिल्ली
मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में तगड़ी बढ़त देखने को मिली। सोना करीब 816 रुपये महंगा हुआ , जबकि चांदी में करीब 3000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। सोना अब 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी 64,361 रुपये प्रति किलो हो गई है।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में शानदार बढ़ोतरी हुई है। सोना सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते 816 रुपये की बढ़त के साथ 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पहले के सत्र में सोना 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। चांदी 3,063 रुपये की बढ़त के साथ 64,361 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी 61,298 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोना 104 रुपये गिरकर 48,703 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पहले के सत्र में सोना 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। कल चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी 736 रुपये की गिरावट के साथ 62,621 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी 63,357 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
Post a comment