नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यह मैच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 26 दिसंबर से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव देखने को मिले हैं। कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों की जगह क्रम से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है। शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ की जगह और ऋषभ पंत को ऋद्धिमान साहा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज इस मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुना है, वह दबाव में चुना गया है। मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, 'दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया का चयन साफ तौर पर दबाव में किया गया है। इंग्लैंड की तरह, जहां सबकुछ कवर करने की कोशिश की गई है। सिलेक्शन हो गया है अब मैदान पर प्रदर्शन दिखाने की बारी है। टीम इंडिया को शुभकामनाएं।'
आकाश चोपड़ा ने भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी है। वहीं वसीम जाफर ने एक बार फिर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे डिकोड करने का जिम्मा उन्होंने फैन्स पर ही छोड़ दिया है। जाफर के ट्वीट का मतलब है कि टीम में केएल राहुल की वापसी नहीं हुई है।
Post a comment