ठाणे
वागले स्टेट पुलिस ने एक व्यापारी को हत्या की धमकी देकर पैसे उगाही करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मांग की थी कि जगह उनके द्वारा बताए गए व्यक्ति को ही बेची जाए और उन्हें 35 लाख रुपए दिए जाएं। आरोपियों ने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं मिले, तो वे हत्या कर देंगे। व्यापारी ने डर के मारे छह लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन इसके बाद भी लगातार मांग जारी रही और आरोपी 60 लाख रुपए की मांग करने लगे। आखिरकार व्यापारी ने इसकी शिकायत वागले इस्टेट पुलिस थाने में कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम त्रयंबक पाटेकर (25), सोमनाथ दाभाड़े (35) और शरद मोहेतकर (40) हैं। आरोपियों को अदालत ने 7 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामला तब सामने आया, जब ठाणे स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत की और एक व्यापारी ने एफआईआर दर्ज करवाई। आरोपियों ने जनवरी 2020 से 29 नवंबर 2020 तक एमआईडीसी की जगह को बेचने में कोई भी समस्या न हो, इसलिए उनके द्वारा बताए गए व्यक्ति को जमीन बेचने और आरोपियों को 35 लाख रुपए देने की मांग की थी। छह लाख रुपए दे भी दिए गए, लेकिन एक बार फिर आरोपियों ने जगह को बचाए रखने के लिए 60 लाख रुपए की मांग की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की अधिक जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Post a comment