नहीं सफल हुई एक साल पहले की सर्जरी
मुंबई
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउतका लीलावती अस्पताल में फिर से एंजियोप्लास्टी सर्जरी की जाएगी। एक साल पहले भी राउत की एंजियोप्लास्टी हुई थी, लेकिन वह ऑपरेशन सक्सेस नहीं हुआ, उन्हें फिर से तकलीफ हो रही है। इसलिए डाक्टरों की सलाह पर राउत ने फिर ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया है।
गौरतलब हो कि संजय राउत की पिछले साल लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गयी थी। उनकी रक्त वाहिका में दो ब्लड वेसेल्स पाए गए थे, जिनके द्वारा हृदय को रक्त की आपूर्ति होती है। इस ऑपरेशन के बाद, इसी साल अप्रैल 2020 में राउत को एक और ऑपरेशन होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सर्जरी को स्थगित कर दिया गया। लेकिन वही समस्या फिर से उभर आई है, जिसे देखते हुए अब उनका ऑपरेशन किया जाएगा। राउत का यह ऑपरेशन लीलावती अस्पताल के डॉ. मैथ्यू और मेनन के मार्गदर्शन में किया जाएगा। संजय राउत ऑपरेशन के लिए बुधवार को अस्पताल में दाखिल हुए जहां आज गुरुवार को उनकी सर्जरी की जाएगी।
Post a comment