पत्नी ने इंकार किया तो बेरहम पति ने पार की सारी हदें
भागलपुर
भागलपुर के हसनगंज गांव में महाभारत की कहानी कलियुग में दोहराई है। यहां एक पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया। पत्नी ने जुआरियों के साथ जाने से जब इंकार कर दिया तो बेरहम पति ने उस पर तेजाब डाल दिया।
क्या है मामला
घटना दो नवंबर की है, जब पीड़िता का पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया और फिर उसे दूसरे जुआरी के हाथों सौंप दिया। जब महिला ने इससे इंकार किया तो उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया।
पीड़िता की मानें तो पहले भी उस पर तेजाब फेंका गया। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसको घर में कैद कर रखा था। बीती देर रात वह किसी तरह अपनी ससुराल हसनगंज से जान बचाकर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लिछो गांव भाग आई और अपनी आपबीती मायके वालों को सुनाई। घर में जिसने भी उसकी आपबीती सुनी, उसकी रूह कांप गई।
Post a comment