पटना
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है । पटना के पांच देशरत्न स्थित सरकारी आवास छोड़ने के बाद फिलहाल वो विधान पार्षदों के लिए बने आवासीय परिसर के आवास संख्या 52 में रहेंगे। बता दें कि पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगला अपने आप में खास है, क्योंकि ये बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले को दिया जाता है। वर्ष 2015 में डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव को यह बंगला आवंटित हुआ था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील कुमार मोदी पांच देशरत्न मार्ग में आए थे। गौरतलब है कि बिहार में इस बार तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के रूप में दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। अब यह बंगला किसे मिलेगा इसका इंतजार किया जा रहा है। इस बीच सियासी गलियारे में यह भी चर्चा है कि जब सुशील मोदी दिल्ली जाएंगे तो वहां उन्हें दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बंगला आवंटित किया जा सकता है।
Post a comment