सर्दियों का मौसम शुरू हो चूका है और हमारा स्किन भी ड्राई होना शुरू हो गया है' ड्राई स्किन पर बाज़ार में मिलने वाले महंगे क्रीम भी ज्यादा देर तक अपना असर नहीं दिखा पा रही हैं ऐसे में क्या किया जाए?
क्या दिन भर क्रीम लेकर बैठे रहना ही इसका एकमात्र उपाय है?
हम सब के घर पर एक ऐसी चीज़ है जो क्रीम से कई गुना अधिक त्वचा पर लाभदायक है यह कुछ और नहीं नारियल का ते लहै नारियल तेल का इस्तेमाल आप अपने बॉडी के साथ फेस पर भी बिना किसी डर के कर सकते हैं इसका कोई साइडइफ़ेक्ट भी नहीं होता है यह हमारे स्किन के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद है सर्दियों में हम सभी क े स्किन को अधिक देख-भाल की ज़रूरत होती है, खासकर के शिशु के स्किन को शिशु का स्किन हमारे स्किन से बहुत ज्यादा सॉफ्ट होता है और रिएक्शन के चांसेस भी उतने ही ज्यादा होते हैं, इसलिए जरुरी है शिशु के स्किन की ख़ास देखभाल करने की इसके लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल बिना किसी डर के कर सकती हैं
नारियल तेल के फ़ायदे:
- सर्दियों में आप अपने साथ अपने बेबी के बॉडी पर भी नारियल तेल लगा सकते हैं, इससे आपका और बेबी का स्किन दिनभर सॉफ्ट रहेगा।
- नारियल के तेल में सूर्य की हार्मफुल रे से लड़ने की क्षमता होती है।
- नारियल तेल आपके चेहरे के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद है।
- यह आपके उलझे हुए बालों को सुलझाने में सहायक है।
- नारियल तेल में खाना पकाकर खाने से आप अपना वजन भी कम कर सकते हैं, क्योंकि नारियल तेल बहुत ही लाइट होता है
- नारियल तेल को छोटे-मोटे जले-कटे स्थान पर भी लगा सकते हैं, यह आपके स्किन को जल्दी हिल करने में उपयोगी है।
- नारियल तेल की यह खूबी महिलाओं को खुश कर देने वाली है, इसका उपयोग आप मेकअप रिमूवल के जैसे भी कर सकती हैं।
- प्रेगनेंसी के बाद बॉडी पर पड़ने वाले स्क्रेच मार्क्स पर यदि आप नारियल तेल लगाती हैं तो धीरे-धीरे ये मार्क ख़त्म होगी।
Post a comment