नई दिल्ली
लक्षद्वीप के उपराज् यपाल दिनेश्वर शर्मा का निधन हो गया है। वह कई दिनों से एम्स दिल्ली में भर्ती थे। मौजूदा वक्त में वह लक्षद्वीप के 34वें प्रशासक के तौर पर काम कर रहे थे। 1976 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे दिनेश्वर शर्मा के परिवार में परिवार में पत्नी मंजू शर्मा, एक बेटा और बेटी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत के पुलिसिंग और सुरक्षा तंत्र में लंबे समय तक योगदान दिया।
Post a comment