अलीगढ़
जीटी रोड पर अकराबाद थाना क्षेत्रमें गांवखेड़ा नरायनसिंह के समीप रोडवेजबस वबोलेरो के बीच बड़ा सड़क हादसा हो गया। अकराबाद थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर गांव रोहिना सिंहपुर निकट दोपहर रोडवेज की अनुबंधित बस वबोलेरो के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंतहो गई। बोलेरो के परखच्चे उड़गये। हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। सभी बोलेरो सवार एक शादी समारोह से वापस अपने घर अलीगढ़ लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जनपद हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ के गांव मुगलगढ़ी निवासी भोला पुत्र प्रमोद कुमार की लगभग दस दिन पूर्व शादी हुई थी, जिसमें बहन नेहा बाल बच्चों सहित शादी समारोह में शामिल होने आई। रविवार को भोला ने गांवके ही दिनेश की बोलेरो भाड़े पर तय करके बोलेरो से बहन नेहा को उसके घर अलीग ढ़छोड़ने जा रहा था। उसकी गाड़ी जैसे ही जीटी रोड पर गांव रोहिना सिंहपुर के निकट पहुंची। तभी सामने से आ रही बदायूं डिपो की अनुबंधित रोडवे जबस ने बोलेरो में जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना होते ही दोनों वाहनों में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बोलेरो चालक दिनेश कुमार (35)पुत्र मोहनलाल जाटवनिवासी गांव मुगल गढ़ीथाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस की मौके पर ही मौतहो गई
Post a comment