सुलतानपुर
भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई) की बरौंसा जयसिंहपुर सुल्तानपुर शाखा में कर्मचारी की संख्या कम होने से आज कल बैंक में भारी भीड़ इकठ्ठा हो रही है । जिससे खाताधारकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो कोरोना बचाव के लिए सरकार तरह-तरह की गाइडलाइन जारी कर रही है , वहीं इस बैंक में ना तो कोई बैंक कर्मचारी शाखा प्रबंधक सहित ना ही कोई खाताधारक मास्क लगाए रहता है । शोसल डिस्टेंसिंग की बात तो छोड़ ही दीजिए। मैं बाल गोविंद तिवारी इस ब्रांच में गया था और मैंने शाखा प्रबंधक से भी बात की! उनके चेहरे पर भी मास्क नहीं था , अन्य कर्मचारियों के चेहरे पर भी मास्क नहीं था और ग्राहक इक्के दुक्के जो बेचारे अपने आप को सुजान समझ रहे थे, वह गमछे से मुंह ढके थे । यदि यही हाल रहा तो करोना कैसे रुकेगा। बैंक में कर्मचारी ना होने की वजह से बैंक में बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है। जिससे कोरोना का खतरा बढ़ जाता है।
Post a comment