मुंबई
बेटे के जन्म पर जश्न और बेटी के जन्म पर दुःख जताने वालों की आंखे खोलने वाली खबर आयी है। बेटी और बेटे के फर्क को खत्म करते हुए एक पिता ने बेटी के जन्म की खबर सुनकर ऐसा जश्न मनाया कि मिसाल बन गयी। महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में एक परिवार ने अनूठी मिसाल कायम की है। बेटी के जन्म की जानकारी मिलने के बाद पिता बैंड-बाजे के साथ हॉस्पिटल पहुंचा और रथ पर बैठाकर पत्नी और बच्ची को घर लाया। इस दौरान रास्ते में लोग बैंड की धुन पर नाचते हुए नजर आए।
जानकारी के अनुसार परली के पद्मावती इलाके में रहने वाले अभिषेक चिद्रेवर की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। अभिषेक हमेशा से चाहते थे कि उनके घर बेटी आए। बेटी के जन्म लेने के बाद अभिषेक और उनके परिवार ने हॉस्पिटल से घर तक शोभा यात्रा निकालने का मन बनाया। बैंड-बाजा बुलाया गया, रथ सजाया गया और आतिशबाजी करते हुए अभिषेक हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों द्वारा डिस्चार्ज किए जाने पर पत्नी और बेटी को बैठाकर वापस घर लौटे। हॉस्पिटल में मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए शोभा यात्रा गणेश पार रोड से पद्मावती गली तक निकाली गई। घर आने के बाद परिवार ने एक बड़ी दावत का आयोजन किया, जिसमें पूरे गांव को बुलाया गया। यही नहीं परिवार नवजात को देखने आ रहे हर शख्स को मिठाई के साथ विदा कर रहा है।
Post a comment