आंदोलन के मूड में प्राइवेट कर्मचारी एसोसिएशन
पटना
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हनुमंतनगर स्थित शेमरॉक स्कूल में हुई। बैठक में स्कूल खोलने और सरकार से राहत देने की मांग पर चर्चा हुई। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी बात कही गई । बैठक में जिलाध्यक्ष मो नूरैन खान, जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी, मो शादाब जलील, अमित गुप्ता, अरुण कुमार डेविड, अभिषेक प्रभाकर, मनीष यादव, संतोष कुमार, ज्ञान फ्रांसिस, आनंद श्रील आदि शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने कहा कि लॉक डाउन के चलते सभी निजी विद्यालयों के संचालक तथा शिक्षक बेरोज़गार हो गये हैं। सरकार न तो स्कूल खोलने की इजाजत दे रही है और न ही आरटीई की लंबित राशि भुगतान कर रही है। ताकि प्राइवेट स्कूल के शिक्षक अपनी जीविका चला सके। जिलाध्यक्ष मो नूरैन खान ने एसोसिएशन के सभी साथियों को विश्वास दिलाया कि यदि सरकार प्राइवेट स्कूलों की बेबसी पर तुरंत ध्यान नहीं देती है तो एसोसिएशन बहुत एक बड़ा आंदोलन करेगा। अरुण कुमार डेविड ने एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर बल दिया। इधर, मझौलिया में सरस्वती बाल विद्या मंदिर पारस पकड़ी विद्यालय में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सभी निजी विद्यालय संचालकों के एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सनत कुमार होत्री के अध्यक्षता में हुई.उन्होंने बताया कि मार्च माह से लगातार विद्यालय बंद रहने से विद्यालय के शिक्षक आर्थिक व मानसिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। कहा कि यदि सरकार निजी विद्यालयों के साथ सौतेला पर व्यवहार करती है तो एसोसिएशन के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन होना चाहिए।
Post a comment