फतेहपुर
यहां के बहुआ ललौली थाना क्षेत्र के दतौली के समीप बांदा टाण्डा हाइवे के काका ढाबा के पास तेज रफ्तार फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस और ओमनी वैन की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई। ओमनी सवार वैन चालक गट्टू यादव (26) पुत्र केदार यादव निवासी शांतिनगर बहुआ की मौत हो गई। उसका साथी मिस्त्री मोनिश खान (25) पुत्र कल्लू खान निवासी कृष्णा नगर पूर्वी बहुआ गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल गट्टू यादव के सिर में गंभीर चोटें लगीं। वहीं घायल मोनिश के सिर में गंभीर चोट व पैर फैक्चर हुआ है।
Post a comment