नई दिल्ली
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने विंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी की। रैंकिंग में वह विराट के साथ नंबर दो पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में 251 रन बनाकर विलियम्सन ने 74 अंक हासिल किए और 812 से बढ़कर 886 की रेटिंग हासिल की है। विराट की भी इतनी ही रेटिंग है। दोनों इस रेटिंग के साथ नंबर दो स्थान पर हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ 911 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। विलियम्सन के अलावा टॉम लाथम ने भी कैरियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है। वह 733 रेटिंग के साथर बल्लेबाजों की सूची में दसवें नंबर पर पहुंचे।
चौथे नंबर पर 827 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबूशाने हैंवहीं, टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 11वें जबकि मयंक अग्रवाल 12वें स्थान पर हैं।
Post a comment