प्रयागराज
घर से गायब किसान की हत्या कर आरोपियों ने हाथ पैर बांधकर शव नाले में डाल दिया। मंगलवार को उसका शव नहर में मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ सीओ रानीगंज पहुंचे। मृतक के परिजनों से बातचीत के बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानीगंज थाना क्षेत्र के दहेर कला निवासी राम आसरे यादव (50) किसान थे। पांच दिसंबर की शाम वह घर से चौराहे की ओर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश करने लगे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। रविवार को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर खामोश बैठ गई। जबकि परिजन रामआसरे की तलाश करते रहे।
मंगलवार दोपहर राम आसरे यादव का शव गांव के किनारे नाले में मिला। मृतक का हाथ-पैर रस्सी से बंधा था। किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। खबर मिलने पर सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी व एसओ रानीगंज भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
Post a comment