अक्सर खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ केसर का उपयोग कई बिमारियों में भी किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर केसर का सेवन कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथकेसर कई बीमारियों को भी दूर करता है।
कई ऐसी लड़कियां हैं जिन्हे पीरियड्स खुलकर नहीं आ पाते हैं और ऐसेमें उन्हें पीरियड्स आने से कुछ पहले केसरवाला पानी पीना चाहिए क्योंकि यह दर्दको दूर भगा देता है।
अगर आप झड़ते व टूटते बालों की समस्या से परेशान हैं तो दिन में दो बार के सरके पानी का सेवन कर सकते हैं। केसर में एंटीऑक्सिडेंट उपस्थित होता है जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है।
केसर स्किन के लिए बहुत लाभ कारी होता है और यह स्कीन परनिखार लाता है। केसर स्किन को हेल्दी बनाए रखता है।
प्रेग्नेंट स्त्रियों को गर्भावस्थामें पेट में गैस बनती है वउन का मूड भी स्विंग होता रहता है। इस समय में के सरका पानी पीनेसे पाचन शक्ति मजबूत होती है औ रयह पेट संबंधी परेशानियों को भगाने का काम भी करता है।
Post a comment