उतरौला
बलरामपुर जिला प्रशासन ने उतरौला के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की कई करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। एक डिग्री कॉलेज व तीन इंटर कॉलेज का भवन कब्जे में लिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई है। हाशमी इस समय धोखाधड़ी के कई केस में जेल में बंद हैं। उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। सपा नेता पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर करीब दर्जन भर आपराधिक मुकदमें न्यायालय में लंबित हैं। उन पर सरकारी व लोगों की निजी जमीन हड़पने का आरोप है। अभी हाल में ही उन पर गैंगस्टर एक्ट तामील किया गया है। शुक्रवार को एएसपी अरविंद कुमार मिश्रा, उतरौला एसडीएम अरुण कुमार गौड़, सीओ राधारमण सिंह, प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय भारी पुलिस बल के साथ उतरौला स्थित एजी हाशमी डिग्री कॉलेज पहुंचे। वहां भवन परिसर में लाल झंडी व संपत्ति जब्त किए जाने संबंधी आदेश का बोर्ड लगा दिया। इसी तरह एजी हाशमी इंटर कॉलेज बरायल व एजी हाशमी इंटर कॉलेज मोहनजोत का भवन व उसके नाम दर्ज जमीन कुर्क की गई है।
Post a comment