ब्रासीलिया
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का कोरोना वायरस वैक्सीन के खिलाफ हमला जारीहै। यहां तक कि उन्होंने यह तक संदेह जताया है कि अमेरिकी कंपनी फाइजर और उसकी जर्मन पार्टनर बायो एनटेक कीवैक्सीन से लोग मगरमच्छ या दाढ़ीवाली महिलाओं में तब्दील हो सकते हैं। गौरतलब है कि बोल्सोनारो ने महामारी की शुरुआतसे ही इसकी गंभीरता नकारते आ रह हैं। इस हफ्ते उन्होंने एलान किया है कि वह वैक्सीन नहीं लेंगे जबकि देश में वैक्सिनेशन शुरू हो चुका है। बोल्सोनारो ने गुरुवार को कहा था, ‘फाइजर के साथ समझौते में साफ है किहम (कंपनी) किसीसाइड इफेक्टके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। अगर आप मगरमच्छमें तब्दील हो जाते हैं, तो यह आपकी समस्या है।’ वैक्सीन के ब्राजील में टेस्ट कई हफ्तों से चल रहे थे और ब्रिटेन-अमेरिका में ट्रायल के बाहर भी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप सुपरह्यूमन बन जाते हैं, महिलाओं के दाढ़ी आ जाती है या पुरुष महिलाओं की आवाज में बोलने लगते हैं, तो वे इसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे।’
Post a comment