देहरादून
रुड़की में प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने नकली एंटीबायोटिक पकड़ी है। बरामद दवाओं की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। छह आरोपियों को हिरासत में लेकर दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। फैक्ट्री, गोदाम और दफ्तर को सील कर दिया गया है। नकली एंटीबायटिक लगभग पूरे देश में सप्लाई हो रही थी। औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर रुड़की में एक गोदाम में नकली दवाओं की पैकिंग की जा रही है। देहरादून से आयी विभागीय टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल और सिविल लाइंस पुलिस ने गोदाम में छापा मारा। वहां पर तीन लोग दवा की पैकिंग कर रहे थे। टीम ने दवाओं की जानकारी जुटाई तो जिस नाम से दवा की पैकिंग की जा रही थी वह फैक्ट्री विभागीय अभिलेखों में कहीं दर्ज ही नहीं थी। गोदाम से करीब एक करोड़ की नकली एंटीबायटिक पकड़ी गई। टीम को पता चला कि गोदाम के साथ एक दफ्तर भी चल रहा है। टीम ने वहां छापा मारा।
Post a comment