मुंबई
आज हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 46,960 और निफ्टी 2.50 अंकों की बढ़त के साथ 13,743 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 47,000 के स्तर को भी पार किया।बर्गर किंग के शेयर में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा। लगातार दो कारोबारी सत्रों में इसका शेयर 20-20 फीसदी उछला लेकिन गुरुवार को 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और भी बर्गर किंग पर लोअर सर्किट लगा। आज शेयर की कीमत 157.50 रुपये पर आ गई।
Post a comment