अहमदाबाद
इग्लैंड के बहुप्रतीक्षित भारतीय दौरे का आज एलान हो गया। भारतीय क्रिकेट बोर्डने गुरुवार को पूरे कार्यक्रमकी घोषणा की। अगले साल फरवरी में दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैच, पांच टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के इस लंबे दौरे की शुरुआत चेन्नई में 5 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच से होगी। दूसरा मैच भी इसी जगह खेला जाएगा। अहमदाबाद में होने वाला तीसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। चौथे टेस्टकी अगुवानी भी अहमदाबाद कामोटेरा स्टेडियमही करेगा, जो 2020 की शुरुआत में पुनर्निर्माण के बाद अपने पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। मौजूदा हालात में क्वारंटीन गाइडलाइंस के मद्देनजर पूरा क्रिकेट कार्यक्रम सिर्फ तीन सेंटर्स में ही आयोजित होगा। चेन्नई, अहमदाबाद के अलावातीन मैच की वन-डे सीरीजकी मेजबानी पुणे करेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को गुजरात क्रिकेट संघ के इंडोर अकादमी के उद्घाटन के दौरान मोटेराको दिन-रात्रि टेस्टकी मेजबानी की घोषणा की। पिछले साल ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्टके बाद गुलाबी गेंद से भारतीय सरजमीं पर यह दूसरा मुकाबला होगा। बीसीसीआई के एक सूत्रने गोपनीयताकी शर्तपर कहा, ‘इंग्लैंड की टीम मौजूदा स्थिति (कोविड-19 महामारी) में पूरे देश का भ्रमण नहीं करेगी। केवल तीन शहर हैं जहां बीसीसीआई जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) बना रहा है।
Post a comment