नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियाे कार्यक्रम ‘मन की बात’ से देश को संबोधित करेंगे। यह इस साल का आखिरी कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी मन की बात के कार्यक्रम में किसानों को लेकर बात कर सकते हैं। नए कृषि कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों पर अपना वक्तव्य दे सकते हैं। वहीं, किसानों ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ‘ताली और थाली’ बजाकर विरोध करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डरों पर धरना दे रहे हैं।
Post a comment