नई दिल्ली
अयोध्यामें भव्य राममंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए विश्वहिंदूपरिषद अभियान चलाएगी, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी और माघ-पूर्णिमा तक जारी रहेगी। इस बात की घोषणा विश्वहिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्रके महासचिव चंपत राय ने बुधवार कोप्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। चंपत राय ने कहा किइस अभियान में विहिप कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवार से संपर्क कर और उन्हें श्रीराम जन्मभूमिसे सीधे जोड़कर रामत्वका प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा किदेश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय के लोगों के सहयोगके साथ राममंदिर वास्तव में एक राष्ट्रमंदिर का रूप लेगा। देश के अधिकतर ग्रामों और शहरों में चलने वाले इस अभियान में रामभक्तों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु स्वैच्छिक रूप से दिया गया आर्थिक सहयोग स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन उपलब्ध रहेंगे। करोड़ों घरों में भगवान के दिव्य मंदिर की तस्वीर भी पहुंचाई जाएगी।
Post a comment