सिवान
सिवान में बड़ी वारदात सामने आई है। जिले में पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नत्थू छाप गांव में रविवार की देर रात एक बेटे द्वारा अपनी पत्नी संग मिलकर वृद्ध पिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नत्थू छाप निवासी श्रीभगवान प्रसाद के रूप में हुई है।
घटना का मुख्य कारण जमीन का बंटवारा बताया जाता है। जानकारी के अनुसार श्रीभगवान प्रसाद को दो पुत्र कंचन प्रसाद व हरिहर प्रसाद हैं। श्रीभगवान ने हरिहर प्रसाद को अपने हिस्से की जमीन लिख दी थी। इसको लेकर बेटे का बाप से विवाद चल रहा था। इससे नाराज कंचन प्रसाद व उसकी पत्नी ने मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Post a comment